Sunday, January 16, 2011

बेला सी महकी

बेला सी महकी साँसों का है आज क्षणिक उन्माद 
कल वही जलाने को होगी बस एक सुलगती याद 
कुछ पल मन में सिहरन सी थी जब हाथों में थे हाथ
कुछ भी तो स्थाई नहीं यहाँ बस पल दो पल का साथ
सब सिमट पुने तूफ़ान गए किसका किस से अनुराग 
कुछ पल के साथी सभी यहाँ किस पर किस का अधिकार 
कुछ विजय भाव से गर्वोन्नत कोई बैठा लाचार
बाहों में घिर आया बसंत ले मादकता निशेष
पर बाँध न पाया बीते पल दीवानों का परिवेश 

No comments:

Post a Comment